
फ़ोन से ही प्यार को लाइफ टाइम निभाने का वादा
बात कुछ उन दिनों की है जब वो एक शहर में नौकरी करने की शुरुआत ही की थी उसी शहर में उस का एक दोस्त रहता था , उस दोस्त से दोस्ती कुछ इस तरह की थी की उस के घर आना जाना हमेसा रहता था कभी कभी उस के घर पर ही रुकना हो जाया करता था
एक दिन की बात है वो लड़का उस अपने दोस्त के घर ही रुका तो शाम को मौसम इतना सुहाना था की मन किया की छत पर टहलने निकला जाये और बो टहलने निकल गया , कुछ देर छत पर टहल ही रहा था की उस की नजर घर के सामने बाली छत पर गई बहा एक लड़की खड़ी थी उस लडके की तरफ देख रही थी अचानक से उस लडके नजर उस लड़की से मिलती है जैसे ही उन की नजर एक दूसरे से मिली थी की बो लड़की उस की तरफ इस तरह मुस्कराहट के साथ देखा जैसे बो उसी लडके के देखने का बहुत देर से इंतज़ार कर रही थी , इसी मुस्कराहट के बाद बो लड़की नीचे चली जाती है और लड़का उस का इंतज़ार करते करते फिर नीचे चला जाता है
अब बो लड़का बस ये मौका देखता था की कब उस दोस्त के घर कोई काम पड़े और बो बहा जाये और उस से नजर मिले , इसी टाक में बो बार बार उस दोस्त के घर जाने लगा किसी न किसी बहाने से वो लड़की भी यही देखती रहती थी की वो आया तो नहीं है ऐसे ही काफी दिनों तक बो कही छत से या कभी गेट खड़ी हो कर उस लडके से नजर जरूर मिलती थी कभी कभी अब तो इसारो ही इसारो में उन की बात हो जाती थी
एक दिन की बात है उस लडके के दोस्त की किसी रिश्तेदारी में शादी थी दोस्त के सारे घर बाले उस शादी में जा रहे थे और मुझे उन के घर पर ही रुकना था जैसे ही वो लोग निकले वो उन के घर पहुंच गया था , अब बस उसे इंतज़ार था तो शाम होने का था जैसे ही हलकी हलकी शाम हुए बो छत पर घूमने लगा और उस के आने का इंतज़ार कर रहा था थोड़ा सा अँधेरा हुआ की वो लड़की भी ऊपर आ गई अब वो लड़का तो उसी का इंतज़ार कर रहा था उस को देखते ही एक दूसरे के इसारे चालू हो गए बहुत देर बाद उस लडके ने इशारो ही इशारो में नंबर मांग लिया , लड़की ने अपनी उंगलियों के इशारो से ही नंबर बता दिया और दोनों नीचे चले गए |
अब उनके प्यार की कहानी मोबाइल से ही आगे बढ़ाने लगी वो एक दूसरे को प्यार करने लगे थे अब बो लड़का जब भी अपने दोस्त के घर जाता था उसे लड़की को फ़ोन पर बता कर जाता था इस बहाने वो एक दूसरे को देख लेते थे उन की ये कहानी एक ऐसे प्यार के मोड पर जा पहुंची की उस लड़की की शादी तय हो गई फिर भी बो दोनों अपने प्यार को हमेसा के लिए कायम बना कर रखना चाहते है