क्या आपका कोई पेशा है? कंपनी में पद या नौकरी पाने का एक तरीका जिसे आप ज्यादातर चाहते हैं, एक प्रभावी अच्छी सामग्री फिर से शुरू हो रही है। एक महान प्रोजेक्ट मैनेजर रिज्यूमे टेम्प्लेट आपके नियोक्ता को आपके इनपुट और व्याकरण और शब्दों के उपयोग से प्रभावित करने के लिए बाद में इसे पढ़ने में दिलचस्पी लेते हैं। आप भी देख सकते हैं

यह फिर से शुरू करना ज्यादातर पेशेवर के कार्य अनुभव के बारे में है- किसी भी भावी नियोक्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्होंने वर्षों से भारी व्यावसायिक अनुभव एकत्र किया है।

यह एक बहुत ही मूल रिज्यूमे है जिसमें एक पेशेवर के सभी महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं जैसे कि शैक्षिक योग्यता, कौशल, विशेषज्ञता के क्षेत्र और शीर्ष शीर्षक के तहत अंकों में पेशेवर अनुभव।
आप प्रासंगिक उप-प्रमुखों जैसे कि उद्देश्य, सारांश, शैक्षिक योग्यता, पाठ्यक्रम और कार्य अनुभव के तहत वर्गीकृत एक पेशेवर के सभी प्रमुख पहलुओं के साथ बड़े करीने से फिर से शुरू कर रहे हैं।
0 CommentsClose Comments

Leave a comment

खामोश बेटी की आवाज

बेटी बनकर आई है। मां बाप के आंगन में कल बसेरा होगा किसके आंगन में आखिर क्यूं? ये रीत भगवान ने बनाई है, कहते हैं आज नहीं तो कल तू पराई होगी। देके जन्म पल पोसकर जिसने हमें बड़ा किया।वक्त आने पर उन्ही हाथो ने हमें विदा किया। बिखर कर रह जाती है हमारी जिंदगी। फिर उस बंधन में हमें प्यार मिले ये जरुरी तो नहीं। क्यूं हमारा रिश्ता इतना अजीव होता है। क्या यही हम बेटियों का नसीब होता है।घर जहां बेटियों का जन्म होता है। दुनियां में आते ही मानो सबके चेहरे मुरझा से गए हों। उसी भेदभाव के साथ की लड़की है,एक दिन बड़े होकर किसी का घर संभालना है,और इसी सोच के साथ उसे शिक्षा से भी दूर रखा जाता है। किताबों के बदले उसे घर के कामों का बोझ सौप दिया जाता हैं। उसके सारे अरमान जो एक उज्जवल भविष्य बनाने के होते हैं।वही अरमान उसी आग में दफन हो जाते हैं। क्या बेटियों को इतना भी हक नहीं दिया गया।की वो अपने परिवार के लिए और उनके साथ आत्म निर्भर बने और बेटा बनकर अपने परिवार को सहयोग करे। जिस परिवार में बेटे नहीं होते उस परिवार में बेटी हो तो कोन सहारा बनेगा उसके मां बाप का। तब वही बेटी या बहू बनकर अपना परिवार संभालती है।चाहें वो मेहनत या मजदूरी करे या कुछ भी अपना फर्ज निभाती है। तो फिर क्यूं ना उसे पड़ा लिखा कर काबिल बनाए आज भी कुछ लोग हैं।जो बेटियों को बोझ समझते हैं।आज भी अधिकांश लोग बेटो को ही सारे हक देते हैं।चाहे वो अपनी जिम्मेदारी समझे या ना समझे या मां बाप के पैसों का गलत उपयोग करें।पर उनकी हर गलतियों को माफ किया जाता हैं। बेटी कभी अपने मां बाप को टूटता नहीं देख सकती वो अपनी सारी खुशियों को मिटा कर अपने परिवार का ध्यान रखती हैं।अपनी जिम्मेदारियों को समझती है,और निभाती भी है,वो दो परिवारों को समेट कर चलती है।अपनी तकलीफ कभी किसी को महसूस तक नहीं होने देती हैं। ऐसी होती हैं,