कोरोना वायरस को ले कर कुछ महत्पूर्ण जानकारी
covid -19 इस महामारी को रोकने के लिए भारत द्वारा अहम् कदम 24 मार्च सम्पूर्ण भारत को बंद कर उठाया गया, 43 दिन के इस दौर में जानत और सरकार बहुत सारी कोसिसि के बाद भी आज हमारे भारत में 6,98,134 (6 जुलाई ) लोग इस महामारी का शिकार हो चुके है, अगर जनता और सरकार ये कोसिस न की होती तो आप अंदाजा लगा सकते है की आज हम जहा खड़े बहा नहीं कही और ही होते।
भारत के लिए अच्छी खबर ये है की यहाँ लगभग 4,24,891 (6 जुलाई ) इस महामारी से ठीक हो कर अपने घर जा चुके है पर सब से चिंता की बात ये है की इस महामारी ने 19,700 (6 जुलाई ) लोगो की जान ले ली है।
इस महामारी से दुनिया को मानव त्रासदी के साथ साथ आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ेगा, अब ये तो आगे जा कर सामने आएगा की हम किस हद तक इन सब से निपट पाएंगे अभी तो ये तक कहा जा रहा है की ,जब तक इस महामारी की कोई बेक्सीन नहीं बन जाती तो इस का इलाज़ बस सामाजिक दूरी है।
इस महामारी के दौर में बहुत सारी कंपनी घर से ही काम करा रही है पर घर से काम आखिर कब तक हो सकता है क्युकि किसी काम लिए हमें एक सिस्टम की जरूरत होती है इस लिए हमें आर्थिक कमजोरी से उभरने के लिए हमारी आर्थिक गतिबिधि सुचारु रूप से चलना बहुत जरुरी है
इस महामारी से बचने के लिए हमें कुछ सभधानी रखने की जरूरत है
1. आपस में काम से काम २ फ़ीट की दूरी बनाये रखे।
2. मास्क या गमछा से अपने फेस को ढक के रखे.
3. अपने हाथ अच्छे धोये और बार बार धोये।
4. पीने के लिए गरम पानी ही उपयोग में लाये।
5. अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए योग करे संथारा, नीबू ,एलोवीरा का उपयोग करे .
6. स्वास्थ मत्रालय दिए गए निर्देशों का पालन करे
ये पहला मौका आया है जिस में हम खुद का बचाब खुद कर सकते है इस लिए हमें खुद से ध्यान रख कर चलना पड़ेगा, इस महामारी और आर्थिक इस्थिति का सामना हम बस धैर्य रख कर ही कर सकते है .
1 Comment
admin
अपने सुझाब हमें कमेंट में साझा कर सकते है