किसान सम्मान निधि के लिए घर से ही अपने मोबाइल से कर सकते है आवेदन
इस के लिए सब से पहले हमें अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा.
जैसे ही हम प्ले स्टोर में PMKISAN GoI लिखेंगे तो हमारे सामने इस टाइप की स्क्रीन दिखेगी.
इस स्क्रीन पर हमें Install बटन दिखाई देगा इस बटन पर जैसे ही हम क्लिक करेंगे तो APP हमारे मोबाइल में Install होना चालू हो जाएगी इस को Install होने में थोड़ा समय लग भी सकता है ये आप के नेट की स्पीड पर निर्भर करता है
जैसे ही install पूरा हो जाता है तो हमें एक ओपन बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करने पर अप्प खुल जाएगी जिस में हमें इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी.
इस में सब से पहला ऑप्शन Beneficiary Status है इस का प्रयोग कर हम ये जांच कर सकते है की अभी तक हमारे खाते में कितनी क़िस्त आ गई है
यह ३ प्रकार से की जा सकती है.
१. आधार नंबर से – जैसे ही हम Beneficiary Status पर क्लिक करते है तो हमारे सामने इस प्रकार की स्क्रीन शो होगी जिस में दो बॉक्स दिखाई देंगे पहले बॉक्स में हमें adhar no सेलेक्ट करना है और दूसरे बॉक्स में अपना आधार नंबर डालना है get details क्लिक करना है
२. अकाउंट नंबर से – इस के लिए हमें पहले बॉक्स में account No सेलेक्ट करना है और दूसरे बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर डालना है get details क्लिक करना है
३. मोबाइल नंबर से – इस के लिए पहले बॉक्स में मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है और दूसरे बॉक्स में मोबाइल नंबर डालना है get details क्लिक करना है
अब इस अप्प में हमारे लिए दूसरा ऑप्शन Edit adhar number है इस का उपयोग कर हम अपने द्वारा दी गई आधार डिटेल्स को सुधर सकते है.
इस के बाद एक और ऑप्शन self registered farmer status है इस का प्रयोग कर हम ये जांच कर सकते है की हमारे द्वारा किया गया रेजिस्टेशन का स्टेटस क्या है क्या बो प्रशाशन द्वारा apporved कर दिया गया है या पेंडिंग है.
अगर कुछ दिन तक आप का स्टेट्स apporved नहीं होता तो आप इस से सबन्धित विभाग में जा कर पता कर सकते है
अब हम इसी अप्प में एक और ऑप्शन new farmer registration का प्रयोग कर हम अपना रेजिस्टेशन pm kisan samman nidhi में करा सकते है जैसे ही हम इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक फॉर्म ओपन होगा बो इस प्रकार का होगा.
इस फ्रॉम में दो ऑप्शन होंगे जिस में एक में हम अपना आधार नंबर डालेंगे और दूसरे ऑप्शन click here to continue पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगी जो इस तरह की होगी.
इस में हम से पूछेगा की आप का रिकॉर्ड मिल रहा है क्या आप किसान सम्मान निधि का रेजिस्टेशन करना चाहते है तो हमें यहाँ यस पर क्लिक करना है
यस पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक बड़ा सा फॉर्म ओपन होगा जिस में हमें अपनी सारी जानकारी भरनी होगी फॉर्म इस प्रकार का दिखेगा.
इस फॉर्म में हम अपनी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक और सही भरे इस में जो भी जानकारी आपके द्वारा दी बो आधार कार्ड से मिलनी चाहिए
इस पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद हमें sumbit बटन से पहले लाल रंग में consent given लिखा है उस पर क्लिक करना होगा, तो हमारे सामने एक और विंडो ओपन होगी जिस में हमें दो गोल घेरे दिखाई दे रहे होंगे जिस में एक में लिखा होगा I agree जिस को चुना जाना है और sumbit बटन पर क्लिक करना है
एक और विंडो ओपन होगी जिस में कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे मोबाइल नंबर खेत की डिटेल्स ये अगर एक से ज्यादा है तो add बटन पर क्लिक कर के ऐड करते जाना है ये विंडो कुछ इस प्रकार की होगी
ये डिटेल भरने के बाद हमें एक चौकोर बॉक्स पर क्लिक कर के sumbit बटन पर क्लिक करना होगा इस पर क्लिक करते ही हमारा रेजिस्टेशन कम्पलीट हो में हमारे सामने इस प्रकार की विंडो दिखेगी
1 Comment
admin
agar koi problem aye to comment box me type kar sakte hai