पैसे कमाए इन्टरनेट के द्वारा

इन्टरनेट से पैसा कमाना तो सब चाहते है पर कुछ लोगो को तो इस का तरीका नहीं आता है कुछ लोगो को तरीका आता है पर बो लोग उतनी मेहनत नहीं करते जीतनी इन्टरनेट से पैसा कमाने लिए जरूरत पड़ती है मेहनत का मतलब ये नहीं की इतनी मेहनत की जरूरत है जो हम कर न सके, पर लोग सोचते है की हम एक दिन काम करे और दूसरे दिन पैसा आने लगे पर ऐसा किसी व्यपार में नहीं होता हर व्यपार समय और धैर्य मांगता है जो ये कर सकता है बो पैसा कमाता है.

अगर आप को इन्टरनेट से पैसा कमना है तो सुरु में आप को दिन रात मेहनत की जरुरत होगी फिर कुछ समय बाद आप के पास पैसा कमाने के ऐसे रास्ते बनाते जायेगे की अपने आप पैसा आएगा.

मै आप को आज कुछ ऐसे तरीके बताता हु जिस से आप इन्टरनेट पैसे कमाने के बारे जान सके.

मेरा अपना सारा व्यपार पहले से ही ऑनलाइन था इस के लिए मेने एक वेबसाइट टेम्पलेटेलॉर्ड बनाई है इस पर जा कर मेरे द्वारा कुछ ऑनलाइन सर्विस दी जाती है आप भी इन सर्विस का प्रयोग कर भी पैसा कमा सकते हो  और अपने व्यापार को बड़ा सकते है .

1.घर बैठे लोगो का काम कर के पैसे कमा सकते है-

आज कल कंप्यूटर और मोबाइल का जमाना है हर एक व्यक्ति इन साधनो का प्रयोग करता है तो आप अपनी ऑनलाइन कंप्यूटर और मोबाइल सपोर्ट सर्विस स्टार्ट कर के लोगो की सहायता कर सकते है उस के बदले में उन से पैसा ले सकते है.

आप ने देखा होगा आज कल हर व्यक्ति सोशल प्लेटफ्रॉम का कितना प्रओग करता है पर लोगो अच्छे तरीके से प्रयोग करना नहीं आता, इस के लिए बो एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में होते है बो उन की इस में सहायता कर सके तो हम ऐसे व्यक्ति से जुड़ कर उस सहयता कर के पैसा कमा सकते है उदहारण के लिए जैसे राजनीत से जुड़े व्यक्ति को आज कल बहुत जरूरत होती है की उन के सोशल प्लेटफ्रॉम में उन की कोई सहायता करे उस के बदले में पैसा ले तो ऐसे व्यक्ति से जुड़ कर हम पैसा कमा सकते है.

आज कल बहुत सरे ऐसे प्लेटफ्रॉम बने है जो लोगो को काम देते है आप बहा जा कर अपना अकाउंट खोले और अपने कला के अनुसार काम चुने और काम कर के दे और खूब पैसा कमाए
उदहारण- www.upwork.com ,www.elance.com ,www.freelance.com ,www.odesk.com

2.ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कामना-

आज के समय में ब्लॉगिंग से पैसा कमाना बहुत आसान है क्युकी इस में हमें करना क्या है हम आज-कल जो सोचते है उसे लोगो तक पहुंचाने की हिम्मत जुटाने की जरूरत है जब हमारी बात लोगो तक पहुंचेगी उन को अच्छी लगेगी तो बो हमारे बारे लोगो को बतायेगे और हमारी पहचान लोगो में बढ़ती जाएगी और लोग हमारी बातो सुनाने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई सोच को कही न कही पड़ने की कोसिस करेंगे.
अपनी बात को हम लोगो तक कई प्रकार से पंहुचा सकते है जिस में एक तरीका ये है की हम एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाये वेबसाइट बनाना आज कल बहुत आसान है फिर भी अगर आप खुद से नहीं बना पा रहे है तो किसी वेब डेवलपर की सहायता ले सकते है यूट्यूब पर चैनल क्रिएट कर के भी हम अपनी बात को लोगो तक पंहुचा सकते इस के लिए हमें एक चैनल क्रिएट करना होगा और अपनी बात का वीडियो बना कर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते, वैसे तो चैनल बनाना बहुत आसान है पर फिर भी हमें कोई प्रॉब्लम आती है तो हम किसी चैनल एक्सपर्ट से बात कर सकते है

3.अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर-

आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर भी बहुत पैसा कमा सकते है इस के लिए आप अपना खुद का इ-स्टोर बना सकते है या फिर आप पहले से जो चचिर्त इ-स्टोर है उन की सहयता से भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है जैसे-ebay.com, amazon.com .
आप अपने प्रोडक्ट को सोशल साइट के द्वारा भी सेल कर के कमा सकते है क्युकी की आज कल बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिन के द्वारा हम अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है अगर हम कर सकते है तो ऑन कॉल भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है

4.डेटा एंट्री जॉब-

ये तरीका भी ऑनलाइन पैसा कमाने का है पर इस में हमें एक तो टाइपिंग स्पीड डाटा शुद्धता की जरूरत होती है इस में हम उन लोग का का काम कर सकते है जो लोग अपना ऑफलाइन डाटा ऑनलाइन कराना चाहते है
कुछ कंपनी भी ऐसी होती है जो हमें ऑनलाइन डाटा एंट्री का वर्क देती है जिसे हम घर में रह कर आसानी से कर सकते है

0 CommentsClose Comments

Leave a comment

खामोश बेटी की आवाज

बेटी बनकर आई है। मां बाप के आंगन में कल बसेरा होगा किसके आंगन में आखिर क्यूं? ये रीत भगवान ने बनाई है, कहते हैं आज नहीं तो कल तू पराई होगी। देके जन्म पल पोसकर जिसने हमें बड़ा किया।वक्त आने पर उन्ही हाथो ने हमें विदा किया। बिखर कर रह जाती है हमारी जिंदगी। फिर उस बंधन में हमें प्यार मिले ये जरुरी तो नहीं। क्यूं हमारा रिश्ता इतना अजीव होता है। क्या यही हम बेटियों का नसीब होता है।घर जहां बेटियों का जन्म होता है। दुनियां में आते ही मानो सबके चेहरे मुरझा से गए हों। उसी भेदभाव के साथ की लड़की है,एक दिन बड़े होकर किसी का घर संभालना है,और इसी सोच के साथ उसे शिक्षा से भी दूर रखा जाता है। किताबों के बदले उसे घर के कामों का बोझ सौप दिया जाता हैं। उसके सारे अरमान जो एक उज्जवल भविष्य बनाने के होते हैं।वही अरमान उसी आग में दफन हो जाते हैं। क्या बेटियों को इतना भी हक नहीं दिया गया।की वो अपने परिवार के लिए और उनके साथ आत्म निर्भर बने और बेटा बनकर अपने परिवार को सहयोग करे। जिस परिवार में बेटे नहीं होते उस परिवार में बेटी हो तो कोन सहारा बनेगा उसके मां बाप का। तब वही बेटी या बहू बनकर अपना परिवार संभालती है।चाहें वो मेहनत या मजदूरी करे या कुछ भी अपना फर्ज निभाती है। तो फिर क्यूं ना उसे पड़ा लिखा कर काबिल बनाए आज भी कुछ लोग हैं।जो बेटियों को बोझ समझते हैं।आज भी अधिकांश लोग बेटो को ही सारे हक देते हैं।चाहे वो अपनी जिम्मेदारी समझे या ना समझे या मां बाप के पैसों का गलत उपयोग करें।पर उनकी हर गलतियों को माफ किया जाता हैं। बेटी कभी अपने मां बाप को टूटता नहीं देख सकती वो अपनी सारी खुशियों को मिटा कर अपने परिवार का ध्यान रखती हैं।अपनी जिम्मेदारियों को समझती है,और निभाती भी है,वो दो परिवारों को समेट कर चलती है।अपनी तकलीफ कभी किसी को महसूस तक नहीं होने देती हैं। ऐसी होती हैं,