हर सफल व्यक्ति के पीछे उस की छुपी हुए मेहनत होती है
सफलता के लिए सब से पहले हमें अपने मन में एक अपना लक्ष्य बनाना बहुत जरुरी है लक्ष्य हमेसा ऐसा होना चाहिए जो हमारे रूचि के अनुसार हो क्युकि रूचि अनुसार लक्ष्य होगा तो हमें काम को करने में मन ज्यादा लगेगा और मेहनत करने के लिए हमारा मन लग जाता है.
हर व्यक्ति कि इच्छा होती है की में एक बहुत सफल इंसान बनूँ पर ये सोच रखने बले तो लगभग सभी लोग होते है पर इस सोच के लिए हमें जो मेहनत की ज़रूरत होती है बो बहुत कम लोग होते है कुछ तो ये सोचते है की में आज नही कल से मेहनत करूँगा और ये सोचते सोचते बो कई दिन निकाल देते है
मेरी सोच ये कहती है की अगर आप की नज़र मैं कोई बेकार से बेकार काम क्यू ना हो उस काम को आप समय और मेहनत से कर के देखो बही काम आप की सफलता बन जाएगा पर ये करने के लिए हमें उस काम के प्रति बहुत बहुत लगन के साथ काम करना होता है.
बहुत सी एसी कहनी है जो हमें देखने मैं लगती है की ये बहुत कम समय और बिना मेहनत के सफल हुए है पर जब उन की हक़ीक़त में जाओगे तो समझ आएगा की ये कहनी कितनी मेहनत से यहाँ तक पहुँची है.
अक्सर लोगों को अपने देखा होगा जब आप अपने काम को लेंकर मेहनत कर रहे होते है तब लोगों को नहीं दिखता की यें मेहनत कर रहा है तब तो और लोग आप का मज़ाक़ बनायेंगे की कैसे फ़ालतू मैं लगा है कुछ नहीं मिल रहा कब से कर रहा है पर अभी तक कुछ नही कर पाया है तो कुछ लोग ये आलोचनाये सुन कर ही अपना काम बीच में छोड़ देते है पर कुछ लोग उन आलोचनाओं से ऊपर उठ कर अपने काम के प्रति लगन से लगे रहते है और अपने काम को मुक़ाम तक पहचा देते हैं.
यह से बही आलोचनाए करने बले लोगों में एक नया मोड़ दिखाई देता है की देखो उस ने कितने जल्दी सफलता प्राप्त कर ली इसे कहते है दीमाक हमें तो पहले से ही पता था ये कुछ अलग करेगा और बही सब लोग आप की तारीफ़ के पुल बाधने लगेंगे.
इस लिए हमेसा याद रखना है हमें की जब व्यक्ति सफल होता है तो सब भुल जाते है इस ने क्या किया क्या नहीं किया आप की सफलता ही आप की पहचान बन जाती है.
आपने खुद मेहसुसु किया होगा कि जब हम किसी काम को करने की सोचते है तो हमरा जोस सातबे आसमान पर होता फिर सोच सोच कर उसे करने के लिए तैयार होते है तो एक दो दिन हम बहुत जोस और लगन के साथ करते है पर जैसे ही हमें लगता है की इस काम में तो मेहनत ज्यादा है तो हमारा मनोबल गिराने लगता है पर मेने ऊपर यही लिखा है की जो लोग मेहनत करते रहते है बो सफलता प्राप्त करअपने मुकाम को हासिल करते है पर जो लोग हताश हो कर बीच में रुक जाते है बो अपने मुकाम से तो हाथ धोते ही है साथ में बो आर्थिक दण्ड भी सहना पड़ता है.
इस लिए मेरा मानना है कि किसी भी काम को करने से पहले अपने मन को इतना मजबूत कर ले कि यही फैसला लास्ट है करना है तो अब यही करना है नहीं तो नहीं करना कुछ आप खुद से सोचो की अगर आप इस मोड पर खड़े हो जहा से कोई रास्ता नही दिखाई दे रहा तो फिर उस में आप ये क्यू सोच रहे हो की इस काम को में नहीं कर पाउगा अरे जब रास्ता है नहीं कोई और तो फिर चलना तो इसी रास्ते पर है सोच जिस दिन आप कि बन जाएगी उसी दिन समझ जाना की अब आप के लिए सरे रास्ते खुलने बाले है .
मेरा खुद का एक अनुभब है कि अगर आप किसी काम को करने जा रहे है तो ये मन में बिठाल ले की ऐसा कोई काम नहीं है जिस में उतार चढ़ाव ना आये पर जब चढ़ाव आता है तो हम खुस हो जाते है और जरा सा नीचे आते ही हम बहुत दुःखी हो जाते है अगर आप ने इसी बैलेंस को बना लिया तो फिर आप को आगे बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता है.
1 Comment
admin
अपने सुझाब हमें कमेंट में साझा कर सकते है