बालो को झड़ने से रोकना है, तो घर पर करे ऑयल तैयार
अगर आप के बल बहुत ज्यादा झड़ते है तो आज हम आप को बताने जा रहे है की इन को कैसे रोका जाये ,आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़े और जो बताया जा रहा रहा बो करे ,आप के बाल बिलकुल झड़ना बंद हो जायेगे.
1. कटोरी – आप के सब से पहले एक साफ सी कटोरी लेनी होगी , कटोरी चाहे किसी भी हो बो ले सकते है.
2. शुद्ध सरसो का ऑयल – सरसो के ऑयल में बिटामिन E के साथ आयरन, केल्सियम और मैगेसियम की मात्रा बहुत होती है ये हमरे बालो को मजबूत बनती है इस के मात्रा आप अपने बालो हिसाब से सकते है.
3. बिटामिन E कैप्सूल – ये हमारे बालो को जड़ से मजबूत बनता है इस की जगह आप हेयर अल्मोड़ ऑयल का भी प्रयोग कर सकते है कैप्सूल आप अपने बालो के हिसाब से एक या दो ले सकते है.
4. अरंडी का ऑयल -इस ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंट-एजिंग व एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं ये हमरे खून का संचार बढ़ाता है जो हमारे नये बाल उगने में सहायता करता है ये सरसो के ऑयल के आधी मात्रा में लेना है.
बनाने की विधि – सब से पहले हमने जो कटोरी ली है उस में सरसो के ऑयल की लगे उस के बाद एक या दो कैप्सूल फोड़ के डालेंगे , उस के बाद अरंडी के ऑयल को डालेंगे.
इस के बाद एक कटोरी से बड़ा बर्तन ले कर उस में गरम पानी लगे क्युकी इस मिक्सर को हमें आग पर गरम न कर के गरम पानी के सहारे से गरम करना होगा जिस से इस का कच्चा पन ख़तम हो जाये.
हलका गरम होने के बाद इसे देखे उगली दाल के की अब हम ऐसे लगा सकते है क्या बालो पर.
लगाने की बिधि – इसे या तो रात में लगा कर सोये या नहाने से 2 घंटे पहले लगाए, इसे हमें लगते समय ये याद रखना है की नाख़ून के सहारे से नहीं लगाना है इसे हम अपनी उगली के ऊपरी हिस्से से हलके हलके कर के लगाना है य बालो की जड़ो तक अच्छे से पहुंच जाये.
इसे हप्ते में काम से काम दो बार उसे करे और बालो में किसी साबुन का प्रयोग न करे या तो बिना साबुन के धोये या कोई नॉर्मल सम्पू का उपयोग करे.
*आप को अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे और कमेंट बॉक्स में मुझे भी बताने की कोसिस करे.*