अगर आप को कभी लाइफ में धोका मिले तो खुद को कैसे समाले
प्यार और भरोसा –ये सब्द एक दूसरे से इतने जुड़े होते है की इन में से एक भी सब्द जरा सा इधर उधर होता है तो हम बहुत परेशानी में आ जाते है अगर आप ने किसी को दिल से प्यार किया है तो समझ लो उस की जिंदगी के सारे तार उस प्यार करने बाले से जुड़ जाते है तो या तो प्यार करो मत अगर कर लिया है तो उसे धोका कभी मत देना क्युकी उस धोके से आप को खुसी मिले या ना लेकिन सामने बाले को आप जीते जी मर देते हो।
बदला लेने के न सोचे –ये बहुत बड़ी बात है क्युकी ये हमारे मन में सब से पहले आता है की हमें धोका मिला है तो अब क्या करे , तो मैं आप को बता दू जिस ने आप को धोका दिया है न तो उसे धोका देने लायक बनाया आप ने है क्युकी आप उस से इतने जुड़ जाते है की उस की गलतिया आप को नजर नहीं आती और बही गलतिया किसी दिन आप के सामने धोका बन के सामने आजाती है
अब अगर आप उस का बदला लेने की सोच रहे हो, तो किस से लोगे बदला उस इंसान से जिसे कभी आप अपनी जिंदगी का बो हिस्सा मानते थे जिस की हा के बिना आप एक कदम नहीं चलते थे अरे जब आप एक बार उस जिंदगी के लिए भगवान से बहुत अच्छी द्वा मांग चुके हो तो आपका बदला लेना उस का कुछ नहीं कर पायेगा इस से उसे परेशानी होगी तो कही न कही परेशानी आप को भी होगी इस लिए कभी मन में भी मत लाना बदले की भावना.
आप बहुत गहराई से सोच के देखो कभी इतनी बड़ी जिंदगी में किसी मोड पर उसे आप की जरूरत होगी तो आप उस प्यार को भूल जाओगे जिस में हर समय आप की नजर बन के बो रहती थी .
नई शुरुआत करे –एक नई शुरुआत करे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाये, आगे बढ़ाने के लिए क्या करे , नए लोगो से मिले नई बात करे , नया सोचे।
जब आप नया सोचोगे नए लोगो से मिलोगे तो आप के नई दुनिया की ओर बाद जाओगे आगे आगे जैसे जैसे बडोगे अपनी पुरानी दुनिया को भूल जाओगे।
ऑनलाइन ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करे- ऐसे ग्रुप से जुड़े जिन में आप की रूचि हो आप का मन लग जाये , एक बार जब आप का मन स्थिर हो जायेगा तो फिर आप अपनी बही खुसी बलि दुनिया में लोट आओगे.
अकेलेपन में कम से कम रहे –इस के लिए आप उन लोगो से बात करे जिन लोगो से आप ने बहुत पहले बात करना छोड़ दिया, उन से बात करोगे तो उन को अच्छा लगेगा, आप पुरानी बात करोगे तो आप को भी अच्छा लगेगा और उन को भी अच्छा लगेगा, धीरे-धीरे आप अपने आप को समाल लोगे.
1 Comment
admin
अपने सुझाव साँझा करे